हृदय में समाए तुम्हारे राम भगवान

हृदय में समाये,तुम्हारे राम भगवान
माता सिया के हो,तुम पुत्र समान
गुण तुम्हारे गाएं,सभी वेद पुराण
जय हो तुम्हारी ,बजरंग बली हनुमान
जय जय जय ,बजरंग बली हनुमान
हृदय में समाये तुम्हारे
राम भगवान —-

रंगे भक्ति के रंग में , लिया राम का नाम
राम राम करते तुमने ,जला दी लंका तमाम
सुध लाने को सिया की ,तुमने ली थी ठान
जय हो तुम्हारी ,बजरंग बली हनुमान
जय जय जय ,बजरंग बली हनुमान
हृदय में समाये तुम्हारे
राम भगवान —-

लाने को संजीवनी ,पूरा पर्वत लिया उठाये
अनहोनी को होनी तुमने,कर दिया दिखाये
तुम्हारे कारण बच गए ,लखन लाल के प्राण
जय हो तुम्हारी,बजरंग बली हनुमान
जय जय जय,बजरंग बली हनुमान
हृदय में समाये तुम्हारे
राम भगवान —-

राम काज हनुमंत ,सदा तुमने ही तो संवारे
हो प्रभु को तुम,भ्राता सम प्यारे,
राजीव शरण पड़ा तुम्हारी,दास लो अपना जान,
जय हो तुम्हारी, बजरंग बली हनुमान
जय जय जय,बजरंग बली हनुमान
हृदय में समाये तुम्हारे
राम भगवान —-
download bhajan lyrics (48 downloads)