चले राम का नाम सुमर के

बालाजी के दर आ गए,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए,
मन में लगन लगी,
सच्ची लगी ये..
चले राम का नाम सुमर के,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए…………..

बजंग बाला है बड़ा मतवाला,
संकट हरने वाला,
राम दूत है, पवन पुत्र है,
सीता माता का लाला,
मन में लगन लगी,
सच्ची लगी ये..
चले राम का नाम सुमर के,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए,
मन में लगन लगी,
सच्ची लगी ये..
चले राम का नाम सुमर के,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए…………..

मेहंदी पुर में धाम निराला,
देख के मनुआ डोले,
पंछी तक भी बाबाजी के,
नाम की ही जय बोले,
मन में लगन लगी,
सच्ची लगी ये..
चले राम का नाम सुमर के,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए………….

जैसा नाम है वैसा काम है,
करता है जगत बडाई,
कण कण में जो है,
नाम की शक्ति पायी,
मन में लगन लगी,
सच्ची लगी ये..
चले राम का नाम सुमर के,
बालाजी के दर आ गए,
बड़ी दूर से आशा करके,
बालाजी के दर आ गए……………
download bhajan lyrics (435 downloads)