मुझे सपना खाटु शयाम का आया मैं खाटु शयाम के धाम खड़ा

मुझे सपना खाटु शयाम का आया

जब मैसेज बाबा का आया,
मैं हो गया था हैरान बड़ा |
मुझे सपना सुबह ऐक आया,
मैं खाटु शयाम के धाम खड़ा ||


मोटी मोटी आंखें मेरी आंखो में डाल ली,
डूबती हुई नैया मेरी बाबा ने संभाल ली,
मुझे चरनों से बाबा ने लगाया,
मैं खाटू शयाम के धाम ....

लीला घोड़ा बाबा का घर मेरे आ लिया,
बाबा जी ने मुझ को भी घोड़े पे बैठा लिया,
मुझे खाटू में बाबा ने घुमाया ,
मैं खाटु शयाम के धाम खड़ा. .....

जब खूली थी आंख जनाल जसपाल की ,
अरे बाबा की कृपा उस पे कमाल थी,
दिलशान को भी साथ ही बुलाया ,
मैं खाटु शयाम के धाम खड़ा. ....

लेखक जसपाल जनाल
अवाज संजीव सूलतान

download bhajan lyrics (10 downloads)