मन भर दे तो जाए जगत रो

मन भर दे तो जाए जगत रो
महरो श्याम धनी जो संवारो सबरी लाज बचाए

दान दियो तूने शीश तिहारो त्याग दिए तीनो वांन हो,
महाभारत रन भूरो देखो तारो कोरव् पांडव हो,
कृष्ण के वर देने से तू तो कलयुग में श्याम कहाये
खाटू नरेश कहाए,
महरो श्याम धनी जो संवारो सबरी लाज बचाए

इस जग के सारे नर नारी थारा गुण गाता रहे
अपनी खाली झोली लेकर खाटू धाम में आता रहे,
थारी किरपा से हम सब की बिगड़ी बन बन जाए,
महरो श्याम धनी जो संवारो सबरी लाज बचाए

download bhajan lyrics (705 downloads)