महादेव तेरे नाम की धुन

बोलो बम बम भोले,
हर-हर महादेव!
शिव शंकर भोलेनाथ,
जय जय त्रिपुरारी देव।

सिर पर गंगा, गले में सर्प,
राख लगाए त्रिकाल स्वरूप।
डमरू की धुन गूंज उठे,
हर दिल बोले शिव-शिव।

महादेव तेरे नाम की धुन,
गूंजे गगन, गूंजे धरा।
महादेव तेरे नाम की धुन,
हर हर महादेव पुकारा।

कैलाशपति त्रिलोचन आए,
भक्तों के संकट हर ले जाए।
भस्म रमाए, आनंद लुटाए,
जपते सब तेरी महिमा गाए।

महादेव तेरे नाम की धुन,
गूंजे गगन, गूंजे धरा।
महादेव तेरे नाम की धुन,
हर हर महादेव पुकारा।

शिव बिना जग सूना है,
तेरे नाम में ही जुनून है।
भोलेनाथ बस तू ही सहारा,
तेरे चरणों में ही सारा प्यारा।

महादेव तेरे नाम की धुन,
हर दिल बोले हर हर शंभू।
महादेव तेरे नाम की धुन,
जय जय भोले, जय जय भोले।

श्रेणी
download bhajan lyrics (13 downloads)