सब देवों ने फूल बरसाए
सब, देवों ने, फूल बरसाए,
महाँराज, गज़ानन आए ॥
महाँराज, गज़ानन आए ॥
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
देवा, कौन, तुम्हारी माता ॥
और, किस के, लाल कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
प्रभु, गौरां, जी है मेरी माता ॥
शिव, शंकर के, लाल कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
देवा, कैसी, तुम्हारी पूजा ॥
प्रभु, किस का, भोग लगाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
प्रभु, दीप, धूप तेरी पूजा ॥
मोदक, का भोग, लगाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
प्रभु, क्या है, तुम्हारा वाहन ॥
तुम, कहाँ पे, प्रथम कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
प्रभु, मूशक, तुम्हारा वाहन ॥
धरती, पर, प्रथम कहाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
देवा, कौन, तुम्हारे प्रियत्तम ॥
और, किस संग, व्याह रचाए,
महाँराज, गज़ानन आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
शुभ, लाभ, हमारे प्रियत्तम ॥
रिद्धि, सिद्धि, संग, व्याह रचाए,
गोकुल में, कन्हईया आए ।
सब, देवों ने, फूल बरसाए...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल