जन्मदिन आया है मेरे श्याम धनी का धूम मचाओ रे

जन्मदिन आया है-2 मेरे श्याम धनी का
धूम मचाओ रे... जन्मदिन आया है।
बांटो बधाई झूम झूम के-2 मंगल गाओ रे।
जन्मदिन आया है...

टॉफ़ी बिस्कुट केक भी लाओ, बंदन वार सजाओ जी,
रंग बिरंगे गुब्बारों की-2 लड़िया लगाओ रे।
जन्मदिन आया है...

सुंदर सुंदर गजरे लाओ, बाबा को पहनायंगे,
महक उठे मंदिर बाबा-2 इत्र उड़ाओ रे।
जन्मदिन आया है...

पचरंगी बागा भी लाओ, जयपुरिया पगड़ी लाओ,
बनडा आज बनाकर इनको-2 लाड लड़ाओ रे।
जन्मदिन आया है...

छप्पन भोग का थाल सजाओ, दीप जलाओ हिल मिलके,
चोखनी संग तुम भी प्रियंका -2 भजन सुनाओ रे।
जन्मदिन आया है...

download bhajan lyrics (16 downloads)