आओ सुनाएँ तुमको श्याम कहानी

मेरे श्याम आ जाओ मेरे श्याम
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
कैसे आए श्याम धणी, सुन लो मेरी जबानी,
बन ठन कर बैठा है साँवरा, दुनियाँ श्याम दुनियाँ,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अगम बखानी।
जय बाबा लखदातार की

सारी दुनियाँ जपे, नाम है साँवरे,
किस किस को पता, श्याम कैसे बने,
वीर बर्बरीक की, छोटी सी कहानी,
जग में नहीं है कोई इनका सानी,
बण ठन कर बैठा है साँवरा, दुनियाँ श्याम दुनियाँ,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अगम बखानी

दानवीर है ये, करमवीर है ये,
हारे जग में कोई, हैं भीड़ यहीं,
हारने वाले जीत जाएंगे,
श्याम की है ये वाणी,
सबसे ऊँची श्याम की निशानी,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
बन ठन कर बैठा है साँवरा, दुनियाँ श्याम दुनियाँ,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अगम बखानी

द्वार जो भी आया, खुद को खाली पाया,
जिसका कोई नहीं, श्याम का संग पाया,
श्याम की महिमा जग में अगम बखानी,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
बन ठन कर बैठा है साँवरा, दुनियाँ श्याम दुनियाँ,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अगम बखानी

आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
कैसे आए श्याम धणी, सुन लो मेरी जबानी,
बन ठन कर बैठा है साँवरा, दुनियाँ श्याम दुनियाँ,
आओ सुनाएँ, तुमको श्याम कहानी,
खाटू वाले श्याम धणी की महिमा अगम बखानी
download bhajan lyrics (444 downloads)