चाहे ब्रह्मा कहो चाहे विष्णु कहो
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे, विष्णु कहो, महाँदेवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ॥
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा, ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ॥
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ कैलाश, के वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, गोरा को साथ, ले के, डमरू को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ वैकुंठ, के बांसी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, लक्ष्मी को साथ, ले के, चक्र को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ अयोध्या, के वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, सीता को साथ, ले के, धनुष को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ मथुरा, के वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, राधा को साथ, ले के, मुरली को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ मथुरा, के वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, राधा को साथ, ले के, मुरली को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ गुफ़ा, के वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, रत्नो को साथ, ले के, चिमटे को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
ओ पहाड़ों, की वासी, कहां हो, हम बुलाए, यहां तुम, कहां हो ॥
ले के, लांगुरिया को साथ, ले के, त्रिशूल को हाथ, आओ देवा,
ॐ नमो, भगवते, वासुदेवा ।
चाहे, ब्रह्मा कहो, चाहे विष्णु कहो...
अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल