गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
अगर ना मिलती शरण तुम्हारी लेता जन्म दोबारा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
शीश पर मुकुट विराजे चंदन है उजियारा
माता तेरी पार्वती है पिता है डमरू वाला,
आकर दर्श दिखा जा बाबा नाम जापुंगा तुम्हारा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
जब भी जन्म मिलेगा पूजा करें तुम्हारी ,
चरणों में हम रहेंगे सुन लो अरज हमारी,
हम भक्तों की विनती सुन लो दुखड़े सबके मिटा जा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
करते मूस सवारी विद्या के भंडारी,
रिद्धि सिद्धि के मालिक तुम हो सब जग के रखवाले,
कब से खड़ा हूं दर पर बाबा आकर दर्श दिखा जा
गणपति तेरे नाम का सहारा तुम्हारा तुम्हारा सहारा
भजन गायक ( मनीष अनेजा)