प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार

प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार
तेरा नाम लिया है पहले अब सुनले मेरी पुकार
प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार
तुझे आना होगा तुझे आना होगा .....

सब देवो में सबसे पहले होती है तेरी पूजा
तीनो लोक में नहीं देखा देव नही तुमसा दूजा
तुम्हे श्रद्धा से है बुलाया आना मूषक पे सवार
प्रथम निमंत्रण आपको गजानंद सरकार
तुझे आना होगा तुझे आना होगा .....

सिद्धि और सिद्धि के दाता आकर मान बढ़ा जाओ
प्रेम भव से करे प्रार्थना आकर भोग लगा जाओ
क्या सोच रहे भगवन अब कैसा है सोच विचार
प्रथम निमंत्रण आपको .....

प्रथमे काज सारे पूर्ण करो
मेरे गणराज सारे विघ्न तो हरो
प्रथमे तुम को हम मनाते है
तेरी ही आस में हम गाते है
मेरे गणराज सारे विघ्न तो हरो  
श्रेणी
download bhajan lyrics (723 downloads)