तेरी याद में रोता हु

मैं तड़प रहा हूँ श्याम  कब अपना बनाओ गये,
तेरी याद में रोता हु कब खाटू भुलाओ गये,
संवारे दिल ये मेरा रो रहा संवारे रो रो के ये कह रहा,

मैं गरीब हु बाबा भूखा भी सोता हु,
तस्वीर तेरी लेके दिन रात मैं रोता हु,
वो दिन भी आयेगा गोदी में बिठाओ गये,
तेरी याद में रोता ....

दुनिया ये कहती तू हारे का सहारा है,
सब को तू बुलाता है क्या कसूर हमारा है,
ना जाने कब बाबा मुझे गले लगाओ गये,
तेरी याद में रोता ......

नरसी ने भुलाया जब तू दोडा आया था,
कर्मा का बाबा तूने खिचड खाया था,
सोनू पर कब अपना ये प्यार लुटाओ गये,
तेरी याद में रोता ......
download bhajan lyrics (942 downloads)