भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

ना धन ये तेरे, साथ जायेगा ,
ना तन ये तेरे, साथ जायेगा ,
जायेगा बस ये, नाम हरि का ,
नाम हरि का, नाम हरि का ,
भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

ना कुछ हैं तेरा , ना कुछ हैं मेरा ,
जो भी मिला हैं, वो हैं हरी का ,
पावन जग में हैं, नाम हरि का ,
नाम हरि का, नाम हरि का ,
भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

ना कोई रिश्ता, ना कोई नाता ,
झूठा हैं ये, सारा तमाशा ,
सच्चा हैं बस, नाम हरि का ,
नाम हरि का, नाम हरि का ,
भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

क्या तूने पाया, क्या तूने खोया ,
सारी उम्र बस, माया को रोया ,
चल गई तुझ पे तो, माया हरि की ,
माया हरि की, माया हरि की ,
भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

धन ही कमाया, तूने धन ही कमाया ,
क्या तूने कभी, हरि गुण गाया ,
अब तो ले ले, तू नाम हरि का ,
नाम हरि का , नाम हरि का ,
भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा ,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
Bhajan Voice - Jay Prakash Verma, Indore

श्रेणी
download bhajan lyrics (17 downloads)