भुल्या राय समझ तुम देवो

भुल्या ने राय समझ तुम देवो , हदय करो जी उजालो,
आनन्द म्हारे , गणपति देव पधारो,
भुल्या ने राय समझ ......

गणपति देव गुण के दाता ,
सरस्वती मात सबकी माता,
काज सबका सारो ,
भुल्या ने राय समझ .....

सरस्वती मात संग में लाओ ,
बेड़ा मेरा पार लगाओ,
भरो ज्ञान भंडारो,
भुल्या ने राय समझ ......

जोगी जति संन्त सन्यासी ,
राजा प्रजा और अविनाशी,
गावे जस तुम्हारो,
भुल्या ने राय समझ ........

गोकुल स्वामी सतगुरु दाता,
दे उपदेश जीव जगाता,
लादूदास पुकारो,
भुल्या ने राय समझ ......

प्रजापति म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा (राज.) 89479-15979
श्रेणी
download bhajan lyrics (958 downloads)