मेरा श्याम है रंग रंगीला

मेरा श्याम है रंग रंगीला

मेरा, श्याम है, रंग रंगीला ॥
कि अमृत, बरसेगा ॥कीर्तन में ॥

कोई, फ़ूलों से, सज़ा कर देखो ।
कोई, फ़ूलों से, सज़ा कर देखो, हो...
कोई, फ़ूलों से, सज़ा कर देखो ॥
कि खुश्बू, हो जाएगी ॥कीर्तन में ।
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

कोई, तालियाँ, बजा कर देखो ।
कोई, तालियाँ, बजा कर देखो, हो...
कोई, तालियाँ, बजा कर देखो ॥
कि रौनक, लग जाएगी ॥कीर्तन में ।
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

कोई, नैना, मिला कर देखो ।
कोई, नैना, मिला कर देखो, हो...
कोई, नैना, मिला कर देखो ॥
कि धड़कन, बढ़ जाएगी ॥कीर्तन में ॥
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

कोई, प्रीत, लगाकर देखो ।
कोई, प्रीत, लगाकर देखो, हो...
कोई, प्रीत, लगाकर देखो ॥
कि तन मन, रंग जाएगा ॥कीर्तन में ।
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

कोई, कीर्तन, करा कर देखो ।
कोई, कीर्तन, करा कर देखो, हो...
कोई, कीर्तन, करा कर देखो ॥
कि रास, रच जाएगा ॥कीर्तन में ।
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

कोई, इनको, रिझा कर देखो ।
कोई, इनको, रिझा कर देखो, हो...
कोई, इनको, रिझा कर देखो ॥
कि मुरलिया, गूँजेगी ॥कीर्तन में ।
मेरा, श्याम है, रंग रंगीला...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी
download bhajan lyrics (14 downloads)