सँवारे को दिल में वसा कर तो देखो

सँवारे को दिल में वसा कर तो देखो,
दुनिया से मन को हटा कर तो देखो,
बड़ा ही दयालु है बांके बिहारी,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो,
सँवारे को दिल में वसा कर तो देखो,

मीरा ने जैसे गिरधर को पाया,
प्याला ज़हर का अमृत बनाया,
जरा अपनी हस्ती को मिटा कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो,

श्याम बिना तेरा कोई न अपना,
ये दुनिया है सब झूठा सपना,
नजरो से पर्दा हटा कर तो देखो,
इक बार वृन्दावन आ कर तो देखो,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1123 downloads)