मीठे लगें तेरे बेर
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे लगें ॥
रामा, को देख शबरी, हो गई दीवानी ।
हो गई, दीवानी, हो गई दीवानी ।
रामा, को देख शबरी, हो गई दीवानी ।
चुन चुन के, लाई मीठे बेर, शबरी मीठे लगें ।
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
ये तो, बता दो, लाई कहाँ से ।
लाई, कहाँ से, लाई कहाँ से ।
ये तो, बता दो, लाई कहाँ से ।
दिए हैं, अमृत रस गेर, शबरी मीठे लगें ।
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
सारे, वनों में, हम घूमे हैं ।
हम, घूमे हैं, हम घूमे हैं ।
सारे, वनों में, हम घूमे हैं ।
कहीं, न खाए, ऐसे बेर, शबरी मीठे लगें ।
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
राम, चन्द्र जी ने, प्रेम से खाए ।
प्रेम से, खाए, प्रेम से खाए ।
राम, चन्द्र जी ने, प्रेम से खाए ।
लक्ष्मण ने, दिए बिखेर, शबरी मीठे लगें ।
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
राम, चन्द्र जी, देख मुस्काए ।
देख, मुस्काए, देख मुस्काए ।
राम, चन्द्र जी, देख मुस्काए ।
खाने, पड़ेंगे तुम्हें बेर, शबरी मीठे लगें ।
मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
जब, लक्ष्मण को, शक्ति लगी थी ।
शक्ति, लगी थी शक्ति लागी थी ।
जब, लक्ष्मण को, शक्ति लगी थी ।
बूटी, बन गए बेर, शबरी मीठे लगें ।
बड़े, मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
तुलसी, दास, भजो भगवाना ।
भजो, भगवाना, भजो भगवाना ।
तुलसी, दास, भजो भगवाना ।
अपने, भक्तों की, राखो टेर, शबरी मीठे लगें ।
बड़े, मीठे, लगें तेरे बेर, शबरी मीठे...
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल