मेरे राम रघुनाथ तेरी जय होवे

मेरे राम रघुनाथ तेरी जय होवे

नित्य-प्रति गुण मैं तेरे गाउँ
तेरे चरणों मे शीस निवाऊँ
गद-गद हो कर तुम्हें पुकारूँ,
( मेरे राम , मेरे राम )
तेरी जय होवे , तेरी जय होवे..........

प्रेम मगन मन होवे मेरा
ये जीवन हो जावे तेरा
सदा प्रेम से यही उचारूं
( मेरे राम , मेरे राम )
तेरी जय होवे , तेरी जय होवे........
श्रेणी
download bhajan lyrics (1003 downloads)