बांके बिहारी जी के चरणों में मेरा प्रणाम

बांके बिहारी जी के , चरणों में मेरा प्रणाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

हर कोई दास है उनका , हर कोई उनका दीवाना,
मैं भी तो दास हूं उनका, मैं भी हूं उनका दीवाना,
रात दिन जपता हूं , राधे राधे नाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

बांके बिहारी जी के , चरणों में मेरा प्रणाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

जब से देखा उनको, मैं उनका हो गया हूं ,
उनके कजरारे नेनों में, मैं तो खो गया हूं,
रात दिन जपता हूं, राधे-राधे नाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

बांके बिहारी जी के , चरणों में मेरा प्रणाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

पहली बार का वो दिन , याद है मुझको अब तक,
बड़ी मुश्किल से पहुंचा था , बिहारी जी के दर तक,
तब से लगा हूँ जपने, राधे राधे नाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

बांके बिहारी जी के , चरणों में मेरा प्रणाम,
कर दिया मेने, जीवन बिहारी जी के नाम,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore

श्रेणी