कान्हा आये तो मुरली भाज्ये गए जरूर

आया बाधो का महीना कान्हा आएंगे जरूर,
कान्हा आये तो मुरली भाज्ये गए जरूर,
कान्हा ग्वाल के संग में टोली लाये गे जरूर,
टोली लाएंगे तो रास रचाएंगे जरूर,

शोर मचा गली गली घंटा झालर बाज रहे,
जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा कह दीवाने नाच रहे,
बचा हो या बहुधा सब पे चढ़ा है सरूर,
टोली लाएंगे तो रास रचाएंगे जरूर,

आज जन्मदिन है कान्हा का दूध से नेहलाओ रे,
ढाल काल के अपने घर में झूला इन्हे झुलाओ रे,
करो आरती मिल कर संकट हो जाए दूर,
कान्हा आये तो मुरली भाज्ये गए जरूर,

सजा हुआ है हर इक मंदिर मटकी हांड़ी फुट रही,
मथुरा वृन्दावन में हो माखन की लूट रही,
मार उसकी के झलक रहा सब के नैनो से नूर,
कान्हा आये टोली लाएंगे तो रास रचाएंगे जरूर,

कहे मैं भी इस मौके पर न पीछे रह जाऊंगा ,
बना हुआ माखन मिश्री का मैं भी केक लगाऊगा,
जब केक दिखेगा घर पे मजा आएगा भरपूर,
कान्हा आये तो मीठी तान भाज्ये गए जरूर,
श्रेणी
download bhajan lyrics (933 downloads)