मैं चढ़दी जावा माँ तेरियां पहाड़िया

मैं चढ़दी जावा माँ तेरियां पहाड़िया,
मैं चढ़दी जावा माँ सुंदर पहाड़िया,
उचिया पहाड़िया  तेरियां पहाड़िया माँ...........

जद मैं पौंची कटरा शहर मिल गैयाँ माँ संगता प्यारियां,
मैं चढ़दी जावा माँ  तेरियां पहाड़िया........

जद मैं पोहंची वान गंगा ला लाइया माँ रज रज ताड़ियाँ,
मैं चढ़दी जावा माँ  तेरियां पहाड़िया...........

जद मैं पौंची चरण पादुका मिल गैयाँ माँ तेरियां निशानियाँ,
मैं चढ़दी जावा माँ  तेरियां पहाड़िया...........

जद मैं पौंची आध कवारी लंग गई आ माँ  गरव प्यारीया ,
मैं चढ़दी जावा माँ  तेरियां पहाड़िया........

जद मैं पौंची गुफा दे अंदर हो गैयाँ माँ सब आसा पुरियां ,
मैं चढ़दी जावा माँ  तेरियां पहाड़िया
download bhajan lyrics (3093 downloads)