अंगना में आई अम्बे माँ

खुशियों के फुले न समाये,
अंगना में आई अम्बे माँ,
आओ नाचे और गाये,
अंगना में आई अम्बे माँ

दुखड़े दूर करती मैया करती माइयाँ,
खाली झोली भर्ती माइयाँ है माइयाँ,
कुल दुनिया को बताये अंगना में आई अम्बे माँ,
अंगना में आई अम्बे माँ ,,,,,

जग तो वखारा दुलार है तेरा दुलार है तेरा,
अन्मुला एक प्यार है तेरा प्यार है तेरा,
पल पल शीश निभाए अंगना में आई अम्बे माँ,
अंगना में आई अम्बे माँ.....

काम कारा दा दान माँ देंदी,
निर्धन न माँ दान दिंडी,
लाख लाख शुक्र मनाये,
अंगना में आई अम्बे माँ
download bhajan lyrics (929 downloads)