सजा है संवारे दया का द्वार

सजा है संवारे दया का द्वार
छोड़ कर के कहा जाये हम
सजा है संवारे दया का द्वार

बंधन इस वास का जो नाता तुमसे जोड़ा
तेरे भरोसे पर हमने अपना सब कुछ छोड़ा
वो न जाना कही बाबा हम से खफा
सजा है संवारे दया का द्वार

नैन सफल हो जाते है दर्शन मिलते तेरे
सजा है संवारे दया का द्वार
तूने जिस को दिया उसका घर भर दिया
सजा है संवारे दया का द्वार

जिस को जग ठुकराता है उसको तुम अपनाते,
दीं दुखी और निर्बल को अपने गले लगाते
ऐसा दाता कही मैंने देखा नही
सजा है संवारे दया का द्वार

download bhajan lyrics (599 downloads)