आज सुनादो बाबा को अपने दिल की बात

आज सुनाओ बाबा को अपने दिल की बात,
किस्मत वाल्रे भगतो को मिलती हे कीर्तन की रात,

मन में जो दुःख दर्द हें इनको सुना देना,
इनसे पर्दा क्या करना सब हाल बता देना,
ना इनसे आज छुपाना,तुम अपने ये हालात,
किस्मत वाल्रे भगतो को मिलती हे..........

प्रेम का भूखा हें  इसको,प्रेम ही भाए,
दिल में सच्ची प्रीत हो तो,सावरा दोडा आये,
पाव पकडले इसके जो,पकडे उसका हाथ,
किस्मत वाल्रे भगतो को मिलती हे.......

सच्चे प्रेमी से बाबा ना,दूर रहते हे,
उनकी आँखों में आंसू ना,देख सकते हे,
देते रहते हे उनको,किरपा की सोगात,
किस्मत वाल्रे भगतो को मिलती हे......

ये तेरे विश्वास को, ना टूटने देगे,
टूटने से पहले सिर पर,हाथ रख देगे,
फिर तो हो जाएगी, करुना की बरसात,
किस्मत वाल्रे भगतो को मिलती हे........
download bhajan lyrics (886 downloads)