मेरे श्याम बड़ा अलबेला

चालो जी चालो खाटू धाम आपा चाला खाटू में श्याम ने रिजावा जी,
खाटू धाम आपा चाला,

फागण रो महीनो आयो श्याम धनि के चाला,
श्याम धनि के जाकर मैं तो इक निशान चढ़ावा,
बाबा के रंग में रंग जावा जी,
खाटू धाम आपा चाला........

फागण में श्री श्याम को मेलो अजब निरालो,
भीड़ लगे है मोगली जी बैठो खाटू वालो,
श्याम का दर्शन पावा जी,
खाटू धाम आपा चाला,

राजा कवे है श्याम की महिमा अप्रम अपार है,
जो ध्यावे मनावे पी को वेहड़ो पार है,
फिर आपा देर क्यों लगावा जी,
खाटू धाम आपा चाला,
download bhajan lyrics (848 downloads)