तुम आना शेरावाली मेरे मकान में

तुम आना शेरावाली मेरे मकान में,
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के गणपति जी आ गये,
संग रिधि सीधी लाना मेरे माकन में,
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के ब्रह्मा जी आ गये,
संग ब्रह्मणि को लाना मेरे माकन में,
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के विष्णु जी आ गये,
संग लक्ष्मी को लाना मेरे माकन में,
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के राम जी आ गये
संग सीता जी को लाये मेरे मकान में
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के श्याम जी आ गये
संग राधा जी को लाये मेरे मकान में
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,

तेरी पायल की गुन सुन के शिवजी आ गये
संग गौरा जी को लाये मेरे मकान में
तेरी छम छम पायल बाजे सारे जहान में,
download bhajan lyrics (1061 downloads)