संसार में कोई तुझसा नहीं है

संसार में कोई तुझसा नहीं है,
तुझसा नही है कोई तुझसा नही है,

चन में तू है प्रभु तू चिंतन में,
जल थल नव में तू कण कण में,
एसी जगह ना कोई जहा तू नही है,
संसार में कोई तुझसा नही है.....

खुद नही खाते हमको खिलाते,
खुद नही सोते हम को सुन्लाते,
नैनो से तेरे कोई ओजल नही है,
संसार में कोई तुझसा नही है....

सारे जग पे राज है तेरा,
हर धड़कन में वास है तेरा,
नंदू गुजारा बाबा तुझ बिन नहीं है,
संसार में कोई तुझसा नही है.....
download bhajan lyrics (890 downloads)