फागुन आयो रंग रंगीलो

फागुन आयो रंग रंगीलो,
खाटू पैदल जाना है,
मोह माया से जान हटा बाबा से प्रेम बड़ानो है,

अरे रे मेरे नीले वाले श्याम अरे रे मेरे खाटू वाले श्याम ,
फागण को मेलो आयो भगता को मन हरसायो है,
मने चाव घणो बड़ो लागियो बाबा को संदेशा आयो है,
जय श्री श्याम की रटन लगा कर श्याम निशान चडानो है,
मोह माया से जान हटा बाबा से प्रेम बड़ानो है,

रींगस से खाटू ताहि सेवा में भगत उडीके है,
है बांत बांत की झांकी सब नजर मिला के निरके है,
भगता के संग नाचा गावा श्याम ने आज रिजानो है,
मोह माया से जान हटा बाबा से प्रेम बड़ानो है,

खाटू में श्याम विराजे दुनिया में डंको बाजे रे,
एह मोर छड़ी के आगे सारी दुनिया झुक जावे रे,
भाग जगा लू मैं भी म्हारा,अब झाड़ो लगवानो है,
मोह माया से जान हटा बाबा से प्रेम बड़ानो है,

खाटू में स्वर्ग से सूंदर बाबा की छवि मनोहर है,
माहरा श्याम प्रभु की ज्योति कलयुग में देखो घर घर है,
सोनी बाबो शीश को दानी पल का बीच रमानो है,
मोह माया से जान हटा बाबा से प्रेम बड़ानो है,
download bhajan lyrics (903 downloads)