सताओ ना हमे लोगो

सताओ ना हमे लोगो हमें दिल की बीमारी है,
हमे दिल की बीमारी है॥
हमारा वेध दुनिया में वही बांके बिहारी है,

ये मोहन कर गये वाधा मैं परसों लोट आऊंगा,
परसों से हो गये बरसो नही सुध ली हमारी है,
सताओ ना हमे लोगो ...

संदेसा श्याम का लाये गटारी क्यों नही लाये,
ज़हर का प्याला ले आते ख़तम होती बीमारी ये,
सताओ ना हमे लोगो...

न अब हम आंख खोले गये ना मुख से कुछ भी बोले गये,
मिला दो श्याम से लोगो यही बिनती हमारी है,
सताओ ना हमे लोगो ....

ना हमने भांग है खाई ना विष का पान ही किया,
हमारे तन में और मन में तुम्ही की याद समाई है,
सताओ ना हमे लोगो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1118 downloads)