मुझपे रहमतों का लुटाके खज़ाना

मुझ पे रहमतों का लुटाके खजाना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना॥

तेरे कर्म से ये सांसे मिली है,
जिंदगी में खुशियों की बगिया खिली है,
होठों पे तेरा बस नगमा तराना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना॥

किस्मत बुलंद हुई तेरी बदौलत,
जमाने की मिल गई दौलत शोहरत,
हर पल करू बाबा तेरा शुक्राना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना॥

मेरा हर अरमां, तुमने सजाया,
ख्वाबों को सच बाबा,  हक़ीक़त बनाया,
अपने प्यार का देदो, मुझे नजराना
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना,
मुझ पे रहमतों का लुटा के खजाना,
ना बाबा भुलाना, मुझे ना भुलाना॥

श्रेणी
download bhajan lyrics (445 downloads)