श्री हरिदास
तर्ज़:-तुमने किसी की जान को
1. श्री राधा नाम में ही,डुबे रहे बिहारी
श्री राधा राधा नाम से,कटे जिंन्दगीं हमारी,
श्री राधा नाम से ही,मिल जायेंगें बिहारी,
श्री राधा नाम से ही,बृज़ की है महिमा भारी,
श्री राधा नाम से ही,सृष्टी चले ये सारी,
श्री राधा नाम से ही,मिल जायेंगें बिहारी,
श्री राधा............।