बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
बोलो तो जिये बोलो तो मर जाये
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
देख के तुझको दिल दीवाना छोड़ तुझे है अब कही न जाना,
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

काहे करे तू इतना जुलम तीर चलके नैनो से क्यों करता सितम,
पागल बना के रखा हमे घ्याल बना के रखा चीर के दिल को मुश्किल है दिखाना,
छोड़ तुझे है अब कही न जाना,
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

तेरे संग जीवन की डोर बंधी है,
तेरे प्यारे मुखड़े पे सांस टिकी है,
पागल बना के रखा हमे घ्याल बना के रखा,
चाँद चकोरी इस दुनिया में तेरी कसम तू रहे जिया में,
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें

एक तो महफ़िल ये तेरी दूसरी है मस्तियाँ बिखरी,
हो गये हम मस्ताने तू शमा हम परवाने,
तू जादू गर चले जादू तुम्हारी नजरो से,
जादू करता है तू काजल और गजरो से,
नहीं डरते हम तेरे जादू के खतरों से,
हुए हम दीवाने बाबा तेरी नजरो से,
पागल बना के रखा हमे घ्याल बना के रखा,
चोखानी की जान तुम्ही हो सुरएवंसी को पहचान तुम ही हो,
बाबा तुमसे हो गया है प्यार क्या करें
download bhajan lyrics (876 downloads)