ओ रे खाटू के राजा तू ही तू जग में बाबा

ओ रे खाटू के राजा तू ही तू जग में बाबा
नाम से वो तर जाए जिस ने पुकारा आजा

यु ही नही तेरा चर्चा मिले हाथो हाथ ही पर्चा
तू ही सब की सरकार
ओ रे खाटू के राजा तू ही तू जग में बाबा

दुनिया तो मतलब की है सचा है धाम तेरा
दिल को सकूँन मिले मिले जब लेता हु नाम तेरा
एह मेरे शीश के दानी तू ही बस तू ही तू है
जिस की ये रूह दीवानी तू ही बस तू ही तू है
तेरे ही नाम से जीना तेरे ही नाम से मरना तू ही तो मेरा आधार,
ओ रे खाटू के राजा तू ही तू जग में बाबा

आती है रास यत्न को बाबा तेरी भगती है,
तेरे भजनों को गाऊ तेरी ही शक्ति है
कितना है प्यार आप से तू जाने मैं जानू
जीवन का सार आप से तू जाने मैं जानू
मेरी विनती तू सुनना किरपा बना कर रखना हो जाए एम डी उधार
ओ रे खाटू के राजा तू ही तू जग में बाबा
download bhajan lyrics (591 downloads)