मैया जी तेरे दवार आ गया

तेरे दर का मैं बनके सवाली मैया जी तेरे दवार आ गया,
मेरी अर्ज सुनो माँ झंदेवाली मैया जी तेरे दवार आ गया,

तेरे मंदिरों की मैया शोभा नयारी,
दर पे जो आया कभी दीन भिखारी,
गया दर से कभी न कोई खाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया

तेरे पुजारियों को मिले तेरा प्यार माँ,
रहमतो के खोल दे अब तो भण्डार माँ,
तूने पल में ही झोली भर डाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया.....

चंचल ने नीरज को रस्ता ये बता दिया,
झंदेवाली मैया का पता समजा दिया,
तेरे घर आएगी खुशहाली,
मैया जी तेरे द्वार आ गया.........
download bhajan lyrics (958 downloads)