यही एक दुआ है

यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे कभी ज़िन्दगी में न तुमको भुलाऊ,
मेरी जुबापे सदा नाम तेरा तुम्ही सामने हो जो दुनिया से जाऊ,
यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे.....

तुम्हारी दया से मिला है ये जीवन,
तुम्हारे ही चरणों में करदू समपर्ण,
बसा लो तुम्हे सांसो में इस तरह मैं,
कभी खुद को तुमसे जुदा कर ना पाऊ,
यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे......

मिला का क्या ज़माने से दिल को लगा कर,
सभी को ये दिल की बाते बना कर,
मिला मुझको सब कुछ तेरे दर पे आकर,
तो फिर हाले दिल क्यों मैं सबको सुनाऊ,
यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे ..

मुकदर मेरा है तेरे दर को पाया,
किया कर्म तूने शरण में बिठाया,
किया है कर्म तूने कर्म ये भी करदो तेरे दर को ही मैं सब कुछ बनाऊ,
यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे
श्रेणी
download bhajan lyrics (889 downloads)