करो कृपा मेरे साई

जय जय साईं ,जय जय साईं,
करो कृपा मुझपे मेरे साई साई साई

मन में हो मंदिर तेरा आँखों में बसेरा,
दिल में हो धड़कन जैसे रहे साथ तेरा,
जय जय साईं ,जय जय साईं,
करो कृपा मुझपे मेरे साई साई साई

तन मन धन साईं करूं तुझ पे अर्पण,
बंद  हो आँखें चाहे , मिले तेरा दर्शन ,
जय जय साईं ,जय जय साईं,
करो कृपा मुझपे मेरे साई साई साई

लग जाये  लगन साईं तुझ संग ऐसी,
प्रीत मिले ना सारी दुनिया में ऐसी ,
जय जय साईं ,जय जय साईं,
करो कृपा मुझपे मेरे साई साई साई
श्रेणी
download bhajan lyrics (537 downloads)