साई साई बोलो साई

साई साई साई बोलो,
साई साई साई बोलो,
जप करे हम साई नाम का,
सुमिरन करे हम साई का,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा,
साई बाबा,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा।।

साई के धुन में इस जीवन का
आओ गीत रचाये
ताल बना वो हर धड़कन में
हम ये भूल ना जाये

साई के धुन में इस जीवन का, आओ गीत रचाये,
ताल बना वो हर धड़कन में, हम ये भूल ना जाये....-2
साज़ बजाये साई नाम का,
सुमिरन करे हम साई का,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा,
साई बाबा,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा।

मन के कोयल साई साई गाये, तन के प्राण जगाये,
साई के सुर की झंकारे, एक रोमांचित कर जाये.....-2
राग सुनाये साई नाम का,
सुमिरन करे हम साई का,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा,
साई बाबा,
निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा।

निसदिन उसे दे हम सदा,
हमदर्द है वो हमारा,
साई साई साई बोलो,
साई साई साई बोलो....
श्रेणी
download bhajan lyrics (423 downloads)