पुरे विशव पे रखदो साई

पुरे विशव पे रखदो साई अपने ये दोनों हाथ,
साई नाथ सबको दिज्ये जन्म जन्म का साथ,
तेरा एहसान होगा.......

इसी जन्म में सेवा देकर बहुत बड़ा एहसान किया,
श्रद्धा सबुरी सबका मालिक मैंने तुम्हे पहचान लिया,
तू साथ रहे जन्मो तक बस इतनी सी है बात,
साई नाथ सबको दिज्ये जन्म जन्म का साथ,
तेरा एहसान होगा.......

झुलस रहे है गम की धुप में प्यार की शैया करदो तुम,
फसे पड़े है भाव सागर में नैया पार लगा  दो तुम,
मेरा रास्ता रोशन करदो छाई अंधयारी रात,
साई नाथ सबको दिज्ये जन्म जन्म का साथ,
तेरा एहसान होगा.......

सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगते हो,
हमने ऐसा क्या मंगा जो देने से गबराते हो,
चाहे सुख में रख या दुःख में बस थामे रखना हाथ,
साई नाथ सबको दिज्ये जन्म जन्म का साथ,
तेरा एहसान होगा.......


श्रेणी
download bhajan lyrics (883 downloads)