ओम जय साईं बाबा आरती

ओम जय साईं बाबा प्रभु जय साईं बाबा।
चरण धूल तेरी मांगे सेवक जन दासा॥ ओम जय साईं बाबा...

1, सुंदर रूप तुम्हारा भक्तों के मन भाता।
जो भी स्वाली आता झोलियां भर जाता॥

2, नाम तुम्हारा ध्यावे सब सुख वो पाए।
तेरी कृपा से साईं सब दुख मिट जाए॥

3, कलयुग के अवतारी सगुण ब्रह्म साईं।
साईं दत्त दिगंबर हो प्यारे साईं॥

4, गुरुवार को जो भी मंदिर में आए।
श्रद्धा भाव से सुमरे सो दर्शन पाए॥

5, श्री साईं नाथ जी की आरती जो कोई गाए।
दास भगत कहे सो मनवांछित फल पाए॥
ओम जय साईं बाबा...

7000492179
BABA bhagatram chakarbhata

श्रेणी
download bhajan lyrics (380 downloads)