तुज संग प्रीत लगाई

तुज संग प्रीत लगाई शारदे माँ,
शारदा मैया शारदा मैया,
तुज संग प्रीत लगाई शारदे माँ,

मैया तुम दुखियो को गल्ले से लगाया,
भोले भोले भक्तो को अपना बनाया,
भूत और प्रेतों को पल में भगाया,
इस लिए हमको तू बाई, शारदा माँ ॥
तुज संग प्रीत लगाई शारदे माँ.....

मैया तेरे दर जो माँगा मिला है,
सुनी सुनी गोद में फूल खिला है,
यहाँ चमकारो का अजब सिलसिला है,
तेरे ले चुनरी मंगवाई, शारदा माँ ॥
शारदा मैया शारदा मैया
तुज संग प्रीत लगाई शारदे माँ,

download bhajan lyrics (1082 downloads)