रेहम करो मइयां रेहम करो

रेहम करो मइयां रेहम करो शेरावाली माँ मेरी रेहम करो,
दर पे भुला लो मइयां अपना बना लो मइयां,
खाली झोली मेरी भरो,
रेहम करो मइयां रेहम करो,

तेरे दर पे जो भी आये खाली झोली न जाये,
देती हो तुम भर भर झोली जो माँगा वो पाए,
खाली झोली मेरी भरो रेहम करो मैया रेहम करो

तुम घट घट की वासी हो माँ तुम हो अंतर यामी,
आना होगा आज ही तुमको मेरी लाज बचाने,
भक्तो का उधर करो रेहम करो मैया रेहम करो,

मैहर में है धाम तुम्हरा कौन ना जाने,
कटरा से है निकल के आई तुम को कौन ना माने,
मेरी भी माँ अर्ज सुनो रेहम करो मैया रेहम करो,
download bhajan lyrics (803 downloads)