एक रात में दो दो चांद खिले,
मेरे श्याम धणी से नैन लडे,
अब बैरी जमाना कुछ भी कहे,
नैना अब उनसे बातें करे,
नैनों से छलकता प्यार यहां ,
नहीं देखा हमने और कहीं,
सरवर सी गहराई इसमें,
जो डुबा ना उतरा पार कभी,
मेरे श्याम - - - -
नैना इनके हैं जादुगरे,
जादू जिस पर चल जाता है,
ना होश उसे फिर और कहां,
वो श्याम ही रटता जाता है,
मेरे श्याम - - - -
नैनों को नजर ये आता है,
कुछ और दिखाई ना देता,
श्याम से गहरी प्रीत जुडी,
उषा को जहां से क्या लेना,
मेरे श्याम - - - -