लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे

लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे,
प्रभु राम के दरबार में मेरी सर्विस लगवा दे,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे,

सारा जग देखा बाला मेरा बाबा बजरंग वाला,
कोई ऐसी जगह नहीं है यहाँ होता नहीं घोटाला,
साँचा दरबार प्रभु का एक चांस दिलवा दे,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे,

ये नौकरी मिल जाये किस्मत मेरी खुल जाये,
मैं भी सेवक बन जाओ पहचान मेरी बन जाये,
इस दुनिया की नजरो में इमेज बनवादे,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे

तुम तो हो भक्त निराले श्री राम नाम मतवाले,
प्रभु तेरा कहना माने प्रभु बचन कभी न टाले,
इतनी पहचान तुम्हारी मेरा शोरस बड़ादे,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे

दिनकर का काम बनादे मेरे सोये भाग जगा दे.
अदित करता है विनती प्रभु राम से आज मिला दे,
मैं भी सेवक बन जाऊ परमानेंट करवा दे,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम करवादे
download bhajan lyrics (887 downloads)