जादू कर गियो री मोपे टोना कर गियो री,
तेरा नट खत नन्द गोपाल जादू कर गया ,
सुने मैया तेरो नटखट नन्द लाल सांवरिया जादू कर गियो री,
दीवानी हो कर के ढोलू वृधावन नगरी,
लोग मुझे ताने मारे कहते मुझको पगली,
एसी तिर्शी नजर चुराके मुझे पागल कर गियो री,
तेरो नटखट नन्द गोपाल सांवरिया जादू कर गयो री,
गवाल बाल सब छोड़ गए छोड़ी सखिया प्यारी,
तेरी लगन में मगन हो गई सुध भूद मैं हारी,
नैनं से बाण चलाके मुझको गायल कर गियो री,
तेरा नट खत नन्द गोपाल जादू कर गया