मैं तो नाचूंगी सांवरिया

मैं देखु जिस और सखी री,
सामने मेरे सांवरिया, सामने मेरे सांवरिया,
मैं तो नाचूंगी सांवरिया, मैं तो नाचूंगी सांवरिया,
मैं देखु जिस और सखी री, मैं देखु जिस और सखी री,
सामने मेरे सांवरिया, सामने मेरे सांवरिया
मैं तो नाचूंगी सांवरिया.....

श्याम ने मुझको पागल बनाया,
जहर का प्याला अमृत बनाया,
प्रेम के रंग में डूब गया दिल,
जैसे जल में गागरिया,
में तो नाचूंगी सावरिया,

रो रो कर हर दुख सहना है,
दुख सह सह कर चुप रहना है,
कैसे बताओ कैसे बिछड़ी,
पीये के मुख से बांसुरिया,
मैं तो नाचूंगी सांवरिया,

मैं देखु जिस और सखी री,
सामने मेरे सांवरिया,
मैं तो नाचूंगी सांवरिया....
श्रेणी
download bhajan lyrics (1239 downloads)