नज़रे मिला के मुझसे

नज़रे मिला के मुझसे,
ऐ श्याम मुस्कुरा दो,
गलती अगर हुई तो,
दिल से उसे भुला दो,
नज़रे मिला के मुझसे।

किस बात पे ख़फा हो,
नाराज़ लग रहे हो,
लगते हो जैसे हर दम,
ना आज लग रहे हो,
खोए खोए से मेरे,
खोये खोये से मेरे,
सरताज़ लग रहे हो,
तुमको रिझाऊं कैसे,
इतना मुझे बता दो,
नज़रे मिला के मुझसे।

पुतला हूँ गलतियों का,
इंसान हूँ कन्हैयाँ,
तुमसे छुपा नहीं हूँ,
परेशान हूँ कन्हैया,
कर दो क्षमा दयालु,
कर दो क्षमा दयालू,
नादान हूँ कन्हैया,
दिनों के नाथ मेरी,
परेशानियां मिटा दो,
नज़रे मिला के मुझसे।

बालक मै तुम पिता हो,
रिश्ता ना छूट सकता,
बातो में यू हि दिल का,
बंधन ना टूट सकता,
बिन्नू कहे कन्हैया,
मुझसे ना रूठ सकता,
गालों पे प्यार से दो,
थपकी मेरे लगा दो,
नज़रे मिला के मुझसे।

नज़रे मिला के मुझसे,
ऐ श्याम मुस्कुरा दो,
गलती अगर हुई तो,
दिल से उसे भुला दो,
नज़रे मिला के मुझसे
श्रेणी
download bhajan lyrics (548 downloads)