नौकर हूँ तेरा साँवरे सेवा करू तुम्हारी मैं सेवा करू तुम्हारी,
तन मन सौंप दिया मैंने तुझपे मैं बलिहारी, कर हूँ तेरा साँवरे.....
प्रेमी बहुत है तेरे करती सेवा दारी,
किरपा करो मुझ पर भी रीजो लखदातारी,
तू तो अपने सेवक से कर लेता सच्ची यारी,
नौकर हूँ तेरा साँवरे.....
काबिल नहीं हु मैं तो फिर भी अपना बनाया,
चरण चाकरी दे कर मुझको हे दास बनाया,
मैं चाकर तुम ठाकुर मेरे किरपा हुई तुम्हारी,
नौकर हूँ तेरा साँवरे........
मेरी सत करमो का ऐसा सिला मिला है उजड़ा था गुलशन जो तेरी दया से खिला है,
चोखानी ने तेरे दर से पाई खुशियां सारी,
नौकर हूँ तेरा साँवरे.........