बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये
तुझको ही पुकारू मैं पल पल तेरा ध्यान रहे,
तेरे हर पे मीवे मैं तुझको ही निहारु मैं,
चाहे सुख हो या दुःख की घडी कभी तू ना विसल जाए,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये
तेरी ही तमना हो तेरी ही चाहत हो,
तेरे नाम की दौलत से मेरे दिल को राहत हो,
मेरे दिल का हर कोना तेरे नाम से भर जाये,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये
सब कुछ ही तो पाया है क्या क्या जीकर मैं अब करू,
तेरे होते हुए बाबा किस बात की फ़िक्र करू,
हर पल मेरे होठो पर तेरा ही जिकर आये,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये
शबरी सा नहीं धीरज धन्ना सी नहीं भक्ति,
ना सागर बिधुर सा है बतलादो कोई युक्ति,
बस भाव भजन सुनने तू रोमी के घर आये,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये