दिल दीयां गल्लां

बाबा प्रेम की प्रेम की डोरियों से मुझे तू बांध ले,
श्याम तेरी मेरी मेरी तेरी यरियो में होंगे ना फांसले,
हो नाराजगी कभी न श्याम तेरी मेरे सँवारे सुन ले मेरी,
दिल दीयां गल्लां करागा तेरे नाल बह के आखियो से अखियां मिला के,
दिल दीयां गल्लां करागा  रोज रोज बह के दिल नल दिल न मिला के,
सताए मुझे क्यों रुलाये मुझे क्यों यु ही झूठे मुठे नखरे दिखा के,
दिल दीयां गल्लां करागा तेरे नाल बह के आखियो से अखियां मिला के,

तुझे आँखो में बसा के राखु पलकों पे बिठा के,
तेरे नाम का नशा रख अपना बना के,
मैं तेरे हु तेरा हु बाबा ना होने देना दूरियां श्याम,
तू प्यार है मेरा तू यार है मेरा बोलो होगा क्या मुझको सत्ता के,
दिल दीयां गल्लां करागा तेरे नाल बह के आखियो से अखियां मिला के,

मुझे चरणों में बिठा ले मुझे अपना बना ले,
टोनी दास तेरा तू सेवा में लगा ले चोखानी तेरा तेरा ही है बाबा,
समज मजबूरियां तू श्याम,
मैं छोड़ू ना कभी प्रेम तोडू न कभी बोलो होगा क्या मुझको रुला के,
दिल दीयां गल्लां करागा तेरे नाल बह के आखियो से अखियां मिला के,
download bhajan lyrics (957 downloads)