सोनू बेटा आजा मोनू बेटा आजा के गाडी अभी मंगवाऊ मैं
सजा है बाबा का दरबार चलो तुम्हे दिखाऊ मैं
चलो चलो मम्मी से बोलो बाबा के दर जाना
संकट काजे दुःख को मिटाए झोली को फैलाना
अरे ताऊ तू भी आजा
अरे ताई तू भी आजा
के गाडी अभी मंगाऊ मैं
सजा है बाबा का दरबार
ग्यारस की है मेला भारी पूजे नर नारी
दिन भर तो भंडारे चाले उसकी महिमा न्यारी,
अरे चाचा तू भी आजा अरे चाची तू भी आजा
के गाडी अभी मंगाऊ मैं
सजा है बाबा का दरबार
दिन भर कीर्तन होते रेहते सुनुगा उनकी गाथा
रतन हरीश सब भगतो संग टेके अपनी माथा
जैकारा तो लगा दे इक सुंदर भजन सुना दे
के गाडी अभी मंगाऊ मैं
सजा है बाबा का दरबार